
टनकपुर उचौलीगोठ -कहते हैं मगरमच्छ या तो तालाब या रुके हुए पानी में ही दिखाई देता है मगर यहां तो गजब की बात हो गई जब मगरमच्छ शारदा नदी की तेज बहाव वाले स्थान पर दिखाई दिया। जी हां यह मगरमच्छ दिखाई दिया है उचोलीगोठ के बूम स्नान घाट के पास जहां स्थानीय युवक जब अचानक शारदा घाट के किनारे पहुंचे तो उन्हें शारदा नदी के किनारे बने सीमेंट के बांध के ऊपर एक 10 फिट लंबा वह विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया जिसका वीडियो विटामिन के युवकों द्वारा बनाय जिसे देख युवक व ग्रामीण भयभीत हो गए मगरमच्छ बहुत बड़ा था और वह तेज बहाव वाले बूम घाट के पास देखा गया जिससे अब लोगों को डर लगने लगा है । ग्रामीणों ने कहा कि मगरमच्छ तालाबों में देखे जाते हैं मगर इतनी उफान वाली शारदा नदी में मगरमच्छ का दिखाई देना बहुत ही खतरनाक है कुछ ग्रामीणों का कहना है कि अब तक हाथी बाघ अजगर सांप गांव में प्रवेश कर रहे थे अब नदियों के किनारे में मगरमच्छ भी दिखाई देने लगे। मगरमच्छ के ऐसे स्थान पर दिखाई देने से उनके गांव के ग्रामीण,बच्चों व उनके पालतू जानवरों को अत्यधिक खतरा पैदा हो जाएगा।



