सुखीढांग ब्रजनगर के निवासी शंकर जोशी द्वारा मीडिया को बताया गया कि शासन प्रशासन की घोर उपेक्षा से ग्रसित बुनियादी सुविधाओं से वंचित न्याय पंचायत बमनजौल सुखीढांग की बारह पंचायतों के चार दर्जन गांवों की दस हजार से अधिक की आबादी आज के डिजीटल युग में आज भी सरकार की अनदेखी से बैंकिंग जैसी जरूरी सुविधाओं से वंचित हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पर्यटक स्थल श्यामलाताल के मुख्य यात्री पड़ाव बृजनगर सुखीढांग में चालीस बर्षो से क्षेत्रवासी पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने की मांग कर रहे हैं। डांडा ककनयी बुंगा दुर्गापीपल से मां पूर्णागिरी चल्थी तक तकरीबन सौ किलोमीटर भू भाग में फैले हुए तल्ला पालविलौन क्षेत्र में 25 से सौ किलोमीटर दूर तक कोई भी बैंक शाखा एवं ए टीएम की सुविधा नही है। स्कूली छात्राओं, बालिकाओं, विधवा पेंशनधारियों, वृद्धावस्था,दिव्यांग , काश्तकारों , विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों,आम जनता को बैंकिंग कामों के लिए टनकपुर, चंपावत जाना मजबूरी है। जहां आने जाने में दो तीन दिन तक लग जाते हैं। पैसे की बरबादी अलग होती है।2005 में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मंजूर हुई थी उसके बाद2010 में पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक की शाखा स्वीकृत होने के बाद आज तक कोई बैंक शाखा एवं ए टी एम नहीं खुल पाया। जिस कारण क्षेत्रवासियों के साथ विभिन्न स्थानों से आने वाले पर्यटकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में 28 आंगनवाड़ी,28 राजकीय प्राथमिक विद्यालय, आधा दर्जन माधयमिक एवं पांच इंटर कालेज वन विभाग बूम वनराजि कार्यालय, विवेकानंद आश्रम श्यामलाताल, एक दर्जन होमस्टे, खाने के भोजनालय,फल संरक्षण उधोग की लघु ईकाईयां हैं। विभिन्न सरकारी विभागों में तकरीवन 300 कर्मचारी एवं 200 पेंशनधारक हैं। पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलने पर पर्याप्त व बेहतर व्यवसाय प्राप्त होगा। क्षेत्रवासी बैंक शाखा खोलने की मांग को लेकर आंदोलन का मन बना रहे हैं।