
नशे के समान को लेकर सोमवार देर रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।आरोपी के अराजक तत्वों ने तमंचा और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दो युवकों को लहूलुहान कर दिया है। दोनों को प्राथमिक उपचार के पश्चात हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटनाक्रम के मुताबिक पुरानी शराब भट्टी के पास गली में सोमवार देर रात दो पक्षों में नशे के समान को लेकर कहासुनी हो गई।बातों-बातों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कुछ लोगों ने वार्ड नंबर 4 निवासी कमल भंडारी के पीठ पर चाकू घोंप दिया। वही दूसरे युवक लाल इमली पड़ाव निवासी अर्जुन के सिर पर चाकू मार दिया और उसका अंगूठा काटकर अलग कर दिया।हमले में दोनों युवकों का काफी खून बह गया।इस कारण वह बेहोश हो गए। यहां एक निजी अस्पताल के डॉक्टर कश्यप ने बताया कि अंगूठा लगभग अलग हो चुका है जिसे टांके लगाकर जोड़ा गया है।वहीं संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी डॉ उमर ने बताया कि कमल की पीठ पर चाकू से गहरा वार किया गया है,जिस कारण युवक बुरी तरह से जख्मी है। गौरतलब है कि टनकपुर क्षेत्र में इस समय स्मैक और चरस की लत लोगों में लगातार बढ़ती जा रही है और आए दिन लगातार लूट-पाट और मार-पीट के मामले सामने आ रहे हैं।



