
चम्पावत। विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराए जाने के लिए निर्वाचन कार्य करने हेतु तैनात किए गए निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीम जिसमे स्थेतिक निगरानी दल, उड़न दस्ता, वीडिओ निगरानी दल, वीडियो अवलोकन दल, व्यय अनुवीक्षण सेल/लेखा टीम के अधिकारियों एवं कार्मिकों की बैठक जिला सभागार में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए तैनात किये गये प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में निर्देश दिया कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य को भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप सम्पन्न कराये जाने को एक चुनौती के रूप में स्वीकार करें तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी कार्य समयबद्धता के साथ अन्जाम दिये जायें।
मतदान कार्मिक, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, यातायात, प्रशिक्षण, लेखन सामग्री, प्रेक्षक व्यवस्था, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, डाक मतपत्र, वेबकास्टिंग, सूचनाओं का आनलाईन प्रेषण, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम, बैरीकेटिंग, प्रकाश, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी, एमसीएमसी, निर्वाचन प्लान सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपनी टीम के सदस्यों से परिचय कर फोन नंबर का आदान प्रदान कर ले जिससे समन्वय करने में कोई समस्या ना हो।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 में एक प्रत्याशी द्वारा 30 लाख 80 हजार तक की धनराशि निर्वाचन में व्यय करने का प्रावधान किया गया है। और कहा कि आयोजित होने वाली रैली कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी टीम द्वारा वीडियोग्राफी की जानी है।जिसमें रैली की संख्या, वाहन, पोस्टर, बैनर आदि की संख्या पर विशेष निगरानी रखी जानी है।
वरिष्ठ कोषाधिकारी/ निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण कमेटी के प्रभारी अधिकारी रिचांशु शर्मा द्वारा अधिकारियों एवं कार्मिकों को सौपें गए दायित्वो के सम्बंध में जानकारी दी गयी।
बैठक के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी ने निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण टीमों से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बताया कि निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष एवम पारदर्शिता से सम्पादित करने के लिए उस पर व्यय होने वाले खर्चें पर कड़ी निगरानी रखी जानी आवश्यक हैं, जिसके लिए जिस टीम के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जो दायित्व एवं जिम्मेदारी सौंपी गई हैं वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कुशलता के साथ ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक करें।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों द्वारा की जा रही सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जानी आवश्यक है तथा उनके द्वारा निर्वाचन के दौरान व्यय की जा रही धनराशि एवं कार्यक्रमों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन के दौरान अवैध नगदी एवं शराब पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति ज्यादा नकदी चुनाव प्रयोग हेतु ले जा रहा है एवं वह कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करता है तो ऐसे लोगों की धनराशि जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह शराब पर कड़ी निगरानी रखते हुए ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में जो दायित्व में जिम्मेदारी जिस अधिकारियों को दी गई है वह अपने दायित्व के संबंध में भली-भांति जानकारी प्राप्त कर ले तथा उन्हें दिए गए दायित्वों के संबंध में जो भी जानकारी दी जा रही है उसे जानकारी को स्वच्छ एवं प्रसन्न मन से ग्रहण कर सुनिश्चित करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित करने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना होने पाए तथा साथ ही अपनी शंका एवं समस्या का समाधान प्रशिक्षण के दौरान ही प्राप्त कर लें।
बैठक के दौरान अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी नैन सिंह मेहरा सहित सम्बन्धित टीमों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।



