
टनकपुर। टनकपुर के पूर्णागिरि तहसील सभागार में आज ‘बातें कम काम ज्यादा’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया द्वारा तैयारियों को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की गई। उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को कार्यक्रम में अपने अपने स्टॉल्स लगाए जाने को कहा वही, संबंधित विभागों में लंबित पड़े शिलान्यास तथा लोकार्पण के शिलापट्ट तैयार करने,विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के किट तथा चैक वितरण किये जाने के निर्देश दिए हैं।
वही संबंधित विभागों में जनता के लंबित पड़े कार्यों की समीक्षा कर बातें कम काम ज्यादा कार्यक्रम के तहत समस्त कार्य को पूर्ण करने को कहा गया।इस अवसर पर नायब तहसीलदार पिंकी आर्य , डी एल एम हरीश पाल , कोतवाल हरपाल सिं, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रियंका रेखवाल , राहुल कुमार सिंह , पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ डी के शर्मा , बीपी सिंह, एई सिंचाई विभाग ,नीतू , श्रम परिवर्तन अधिकारी मीनाक्षी भट्ट, प्रमोद कुमार वर्मा सहित अन्य लोग मोजूद थे।



