
टनकपुर। टनकपुर के दयानंद इंटर कॉलेज में शनिवार को स्वामी महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई । जिसमें प्रातः काल में यज्ञ आदि कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वामी जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम का संचालन सुरजीत द्वारा किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुरोहित विमल अग्निहोत्री रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आर्य समाज टनकपुर के प्रधान राजीव आर्य ने कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ की ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विमल अग्निहोत्री ने भजन “गुरु देव दयानंद तू धन्य धन्य” के माध्यम से स्वामी जी की महिमा का वर्णन किया।
अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष राजीव आर्य ने महर्षि दयानंद सरस्वती के अच्छे व समाज सुधारक कार्य से सभी को अवगत कराया । तथा सभी शिक्षकों को स्वामी दयानंद रचित पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश भेंट की।
विद्यालय के इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राएं अध्यापकगण श्रीमती माहेश्वरी पांडे जी, निर्मला जी , विद्यालय की कोषाध्यक्ष श्रीमती गायत्री कृपा आर्य जी, सुधा आर्य , साक्षी , अग्निवेश, नीति , ज्योति जी , काजल जी, पुष्पा, सुनीता , केशव जी , सुशील, संदीप आदि उपस्थित रहे ।



