

उत्तराखण्ड। राज्य में एक बार फिर से मौसम करवट बदलते हुए नजर आ रहा है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 14 और 15 फरवरी को राज्य में कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है।राज्य मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट के अनुसार 14 फरवरी को राज्य के नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। वहीं 15 फरवरी को गढ़वाल के उत्तरकाशी, चमोली, कुमाऊं के पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।






