

टनकपुर। पूर्णागिरि तहसील के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया और एआरटीओ रश्मि भट्ट ने नगर में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एआरटीओ ने टैक्सी स्टैंड क्षेत्र से बाहर मिली टैक्सियों का चालान किया। मालूम हो कि टैक्सी स्टैंड क्षेत्र से बाहर लगे टैक्सी वाहनों को लेकर हाईकोर्ट में पीआईएल दर्ज की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने सभी टैक्सी वाहनों को केवल टैक्सी स्टैंड में लगाए जाने के निर्देश जारी किए थे। इसके बाद भी टैक्सी संचालकों द्वारा अपने वाहनों को रोडवेज स्टैंड के समीप, पिथौरागढ़ चुंगी व पीलीभीत चुंगी के आसपास लगाया जाता रहा। इस पर शुक्रवार को एसडीएम ने एआरटीओ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर टैक्सी स्टैंड से बाहर खड़े टैक्सी वाहनों का चालान किया। साथ ही चालकों व संचालकों को भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी। सभी टैक्सी चालकों को स्टैंड से ही सवारी भरने के निर्देश दिए,साथ ही भविष्य में नियम विरुद्ध सवारी भरते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि टैक्सी स्टैंड से बाहर खड़े आधा दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर उनसे अर्थदंड वसूला गया। एसडीएम ने बताया कि आगे से वाहन चालकों और संचालको ने इस तरह की गलती की तो वाहनों को सीज किया जाएगा। अभियान में करनैल सिंह, सुरेश कुमार, वीरेंद्र नेगी आदि शामिल रहे।






