
टनकपुर। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय स्तरीयएथलेटिक्स प्रतियोगिता में 19 महाविद्यालयों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। टनकपुर स्टेडियम में राजकीय महाविद्यालय टनकपुर की मेजबानी में हो रही प्रतियोगिताओं में पिथौरागढ़ की टीम बढ़त बनाए हुए है। दौड़ में सुहेल, माया, अंकित, राधा की चमक रही। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को फ़ाइनल मैच के लिये चयनित किया गया।
मैच के आयोजक सचिव एवं राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के क्रीड़ा प्रभारी डॉ पंकज उप्रेती ने बताया कि इस वृहद आयोजन में विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी लियाकत अली,प्रशिक्षक रमेश खर्कवाल, लक्ष्मण सिंह पाटनी, प्रताप बिष्ट, मुकेश शर्मा, तुलसी खोलिया, श्याम भट्ट, की टीम सहयोगी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुषमा, लेखन डॉ० सुल्तान सिंह, टंकण धर्मेन्द्र गिरि आरती, पंकज पाण्डे, सहयोग में मदन व जोगेन्द्र रहे।
डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में रवीना परिहार बागेश्वर प्रथम,संजना महर चम्पावत द्वितीय, चांदनी भण्डारी बागेश्वर तृतीय रहीं। लम्बी कूद बालिका में बबिता पालीवाल प्रथम, मीरा देवीधुरा द्वितीय, निर्मला पाण्डे चम्पावत तृतीय रहे।
लंबी कूद बालक वर्ग में सुहेल मंसूरी बनवसा प्रथम, दीपक चन्द्र बागेश्वर द्वितीय, सुनील सिंह पिथौरागढ तृतीय रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रियांशु कुँवर पिथौरागढ़ प्रथम, सौरभ कुमार पियौरागढ़ द्वितीय, कमलेश सतवालअल्मोड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
पाँच हजार मीटर दौड़ में माया कुमारी पिथौरागढ, दीपा मेहरा द्वाराहाट द्वितीय, मनीषा भंडारी पियौरागढ़ तृतीय रहे।
गोला फेंक महिला वर्ग में रवीना प्रथम, वर्षा रावत पिथौरागढ़ द्वितीय,ललिता खत्री चौखुटिया तृतीय रहे।
पांच हजार मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में अंकित भट्ट पिथौरागढ़ प्रथम, नवनीत साह अल्मोड़ा द्वितीय व अनुमोल चन्द्र पिथौरागढ तृतीय रहे।
800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में राधा अधिकारी रानीखेत प्रथम, संगीता जोशी चम्पावत द्वितीय, कल्पना चौखुटिया तृतीय रहे।
दस हजार मीटर पुरुष दौड़ में प्रथम नवनीत साह अल्मोड़ा, द्वितीय हितेष भट्ट पिथौरगाढ़, नितिन थापा पिथौरागढ़ तृतीय रहे।
इस अवसर पर डॉ. एस. के. कटियार, डॉ० हरिओम सिंह, डॉ. एम.पी. शर्मा,डॉ. डी.वी. सिंह,डॉ. सुमन कुमारी,डॉ. विनीता तिवारी, डॉ. देवकीनन्दन गहतोड़ी, डॉ. विजय डालाकोटी, डॉ वंदना शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।



