
टनकपुर। सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति टनकपुर ने बैठक कर अपनी मांगे पूरी किए जाने हेतु प्रदर्शन किया। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि विभिन्न स्तरों से आश्वासन मिलने के बाद भी आज तक उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। समिति की टनकपुर शाखा के संरक्षक लीलाधर शर्मा ने कहा कि चुनावी समय में सरकार सभी पर जमकर पैसा लुटा रही है,परंतु निगमों के साथ ही सौतेला व्यवहार कर रही है। उनकी मांगों पर अमल नहीं किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे आंदोलन को आज 3 वर्ष से भी अधिक का समय हो गया है परंतु आज भी उनकी मांगों को अनदेखा किया जाता है।
समिति के टनकपुर शाखा के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया कि मांगों को लेकर समिति के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी, जिसके पश्चात प्रधानमंत्री ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया था। बावजूद इसके अब तक उनकी मांगों पर कोई अमल नहीं किया गया है, जो कि उनके साथ सरासर अन्याय है।
मालूम हो कि आंदोलनरत लोग लंबे समय से पेंशन के रूप में ₹7500+DA प्रति माह, चिकित्सा भत्ता एवं ईपीएफ से जुड़े सदस्यों को प्रतिमाह ₹5000 दिए जाने की मांग कर रहे हैं। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि आगे की रणनीति के लिए वह राष्ट्रीय नेतृत्व से बात करेंगे और राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देशों के अनुसार ही आगे की कार्यवाही करेंगे।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सत्यप्रकाश, संरक्षक लीलाधर शर्मा, सचिव खीमानन्द जोशी, कोषाध्यक्ष मोहनदेव भट्ट,लेखा परीक्षक पीए पांडे, कुंदन सिंह, शंकर राम,ओ.पी. गुप्ता, नारायण सिंह, राम अवतार व समिति के अन्य सदस्य शामिल रहे।



