

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले की शनिवार से शुरुआत हो गई है।मेले के पहले ही दिन से मां पूर्णागिरि के दर्शन को भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने से प्रशासन को भी व्यवस्था बनाये रखने में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है।
बड़ी भीड़ के कारण आज माँ पूर्णागिरि के दर्शन को आये एक परिवार से उनका 11 वर्षीय बच्चा परिजनों से बिछड़ गया।मां पूर्णागिरि के दर्शन को हरदोई से आये एक परिवार का 11 वर्षीय बच्चा आयुष शर्मा पुत्र सरोज शर्मा परिवार से अचानक बिछड़ गया।इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और कड़ी मेहनत के बाद बच्चे को ढूंढकर बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया।बच्चे को सकुशल प्राप्त करने के बाद परिजनों ने पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त किया।






