
टनकपुर। टनकपुर के वार्ड नम्बर 6 में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को नियंत्रित कर लिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम 7बजकर 7 मिनट पर MDT पर टनकपुर के टैक्सी स्टैंड के समीप आग लगने की सूचना पर 2 फायर यूनिट वाटर टेंडर के साथ भेजी गई,जहां वार्ड नम्बर 6 में नन्हेलाल पुत्र रामआसरे के घर मे पेट्रोमैक्स में आग लगी पाई गई ,जिसे फायर यूनिट द्वारा गीले बोरे से ढककर बुझा लिया गया ।आग से किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है।
फायर यूनिट में FSSO वंशनारायण यादव,IFM कश्मीर सिंह,ड्राइवर श्याम सिंह,ड्राइवर नानक चंद्र,FM सलामत जान,FM मनोज सिंह,FM मुकेश कुमार,FM त्रिभुवन,FM हेम चंद्र,FM सुनील कुमार,FM चंचल सिंह रहे।



