टनकपुर। टनकपुर में एक बार फिर से किरोडा नाले और 28 हेक्टेयर में खनन के विरोध की आवाज उठने लगी है।सोमवार को ग्रामीणों ने पूर्णागिरि तहसील के उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए 28 हेक्टेयर में खनन न किये जाने का निवेदन किया है।उचौलीगोठ के ग्राम प्रधान पूजा महर के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि किरोडा नाले और 28 हेक्टेयर में खनन से उचौलीगोठ, गैंडाखाली, थ्वालखेड़ा,नायकगोठ,खेतखेड़ा गांव पर संकट पैदा हो जाएगा,इसलिए इन स्थानों पर रिवर ट्रेनिंग के तहत खनन न किया जाए।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि 28 हेक्टेयर और किरोडा नाले में खनन कार्य किया जाएगा तो ग्रामीण इसका विरोध करेंगे।