
टनकपुर। टैलेंट इन्स्टीयूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में 25 दिसम्बर शनिवार को क्रिसमस का पर्व धूम-धाम से मनाया गया।
इस अवसर पर संस्थान के छात्रों की दो टीमों (टीम शैम्पेन एवं टीम सिरोक) द्वारा के पास्ता और केक प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि रमेश चौहान ने केक से काटकर कार्यक्रम का शुभरम्भ किया और टीम सिरोक को केक प्रतियोगिता का विजेता घोषित कर पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान संस्थान के प्रबन्धक योगेश पाण्डेय की ने छात्रों द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ यह भी बताया कि होटल इंडस्ट्री में करियर की अपार सम्भावनाएं हैं। इस मौके पर आशीष, मयंक पंत, अर्जुन कमल, भरत भूषण, बब्लू पाण्डेय, पवन चौहान आदि लोग उपलपित रहे।



