
टनकपुर। शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम में लगे दो अतिरिक्त कांटे को लेकर शुक्रवार को राजस्व व एनएचपीसी के अधिकारियों की टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें सैलानीगोठ स्थित कालाझाला में लगे कांटों वाले वाहनों को नहर से होते हुए आर्मी कैंट के रास्ते बनबसा, खटीमा व ऊधमसिंह नगर आदि स्थानों के लिए रूट तय किया गया था। लेकिन अब इन कांटों से गुजरने वाले वाहन बैराज मार्ग होते हुए टनकपुर में निकलेंगे।
सैलानीगोठ के ग्रामीणों ने गांव के बीचों-बीच से खनन वाहनों के गुजरने का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में आपदा के समय सैलानीगोठ गांव में कई बीघा भूमि नदी में समा गई है। जिससे अब गांव को खतरा पैदा हो गया है।
जिसके बाद अब शारदा नदी के डाउन स्ट्रीम मे
खनन के लिए लगे कांटो से गुजरने वाले वाहन बैराज मार्ग से ही टनकपुर को आएंगे।
प्रभारी तहसीलदार पिंकी आर्या ने बताया कि ग्रामीणों के विरोध व एनएचपीसी ने भी नहर मार्ग से गुजरने वाले वाहनों पर भी रोक लगाई है। जिस कारण वाहनों को टनकपुर से भेजा जाएगा।



