
बनबसा। बनबसा के मिनी स्टेडियम में खेली जा रही स्वर्गीय भुपाल सिंह थापा मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को कैनाल और भजनपुर के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें कैनाल की टीम ने सुपर ओवर में भजनपुर की टीम को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैनाल की टीम ने भजनपुर के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा। कैनाल की ओर से रंजीत ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।जवाब देने उतरी भजनपुर की टीम भी 133 रन ही बना सकी। भजनपुर की ओर से निक्की ने सर्वाधिक 80 रन बनाए।
सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए भजनपुर ने कैनाल को 13 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे कैनाल ने 4 गेंदों में ही हासिल कर लिया।
इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सतीश भट्ट और पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष खटीमा अजय सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। नितिन जोशी और दीपक कार्की ने मैच में निर्णायक की भूमिका निभाई।इस मौके पर कमेटी के सदस्य दीपक सक्सेना, जगदीश चंद्र, गोल्डी राजन,विकास चंद व अन्य लोग उपस्थित रहे।



