

टनकपुर। यहां टनकपुर के नंधौर जिम कॉर्बेट रिसोर्ट में वेब सीरीज ‘पड़ी लकड़ी’ की शूटिंग चल रही है।वेब सीरीज की शूटिंग की जानकारी मिलते ही लोगो मे उत्साह देखने को मिला।लोग अपने व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर शूटिंग देखने को पहुंच रहे है,जिससे फ़िल्म निर्माता भी प्रसन्न होते दिख रहे है। मालूम हो कि वेब सीरीज ‘पड़ी लड़की’ में स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।
वेब सीरीज के निर्देशक ने बताया कि टनकपुर के नंधौर जिम कॉर्बेट रिसोर्ट में वेब सीरीज का चौथे भाग की शूटिंग की जा रही है इससे पहले टनकपुर में ही अलग-अलग स्थानों पर सीरीज के तीन भाग शूट किए जा चुके है।






