
कर्नाटक के एक कॉलेज से पैदा हुए हिज़ाब विवाद की आग पूरे देश मे फैल गई है। हिजाब विवाद को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कॉलेज परिसर में हिजाब न पहनने देने को मुस्लिम महिलाएं अपने मौलिक अधिकारों का हनन बता रही हैं। अब इस मामले पर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बड़ा बयान दिया है। केरल के राज्यपाल ने हिजाब को मुस्लिम महिलाओं को प्रताड़ित करने का तरीका बताया है।आरिफ मोहम्मद ने कहा कि मुझे लगता है कि हिजाब को लेकर जो भी हो रहा है, ये विवाद नहीं है बल्कि यह एक साजिश प्रतीत होती है, जिसका मकसद मुस्लिम महिलाओं को उनके घरों के भीतर कैद करना है।



