
उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड मे विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को हुए मतदान का परिणाम आने मे अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं।14 फरवरी को हुए मतदान का परिणाम 10 मार्च को घोषित होने वाला है।परिणाम घोषित होने से पहले ही उत्तराखण्ड मे बड़े नेता मुख्यमंत्री बनने के ख्वाब देख रहे हैं और समय-समय पर बयान सामने आ रहे हैं।अब उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है।त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि वो इस बार मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नही हैं।उन्होंने कहा कि उन्होंने विधायक का चुनाव भी नही लड़ा है।



