
टनकपुर। होली समिति छीनीगोठ के तत्वाधान में आयोजित हो रही रामलीला ने इन दिनों सबको आकर्षित किया हुआ है।रामलीला मंचन के चौथे दिन धनुष भंजन के साथ-साथ परशुराम-लक्ष्मण संवाद के दृश्य का मंचन किया गया।
भगवान राम की लीला का आनन्द लेने व ज्ञान प्राप्त करने के उद्देश्य से बड़ी संख्या में ग्रामीण रामलीला मंचन स्थल पर आ रहे हैं।
रामलीला मंचन के दौरान मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी, सचिव मुकेश जोशी, लीला निर्देशक दिनेश भट्ट,हारमोनियम वादक उदय सिंह,तबला वादक प्रकाश जोशी,दीपक जुकरिया,श्याम सिंह, समिति के अन्य सदस्य व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।



