
टनकपुर। टनकपुर के ग्राम छीनीगोठ मे होली समिति छीनीगोठ द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला के पांचवे दिन दशरथ-कैकई संवाद का दृश्य दिखाया गया।लीला के पांचवे दिन भगवान राम के राज्याभिषेक की तैयारी से पूर्व कैकई द्वारा दशरथ से वरदान मांगने के दृश्य को देखकर दर्शक भावुक होते दिखे।
इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप मे कार्यक्रम में शामिल हुए कोतवाल,टनकपुर हरपाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर लीला का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष प्रदीप जोशी,सचिव मुकेश जोशी, लीला निर्देशक दिनेश भट्ट,दीपक जुकरिया,योगेश नरियाल व अन्य लोग मौजूद रहे।



