

टनकपुर। टनकपुर क्षेत्र के युवाओं ने पर्वतीय प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी चंपावत को ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को टनकपुर के युवाओं ने स्थानीय विधायक कैलाश गहतोड़ी के माध्यम से ज्ञापन भेजकर जिलाधिकारी से टनकपुर क्षेत्र के निवासियों को भी पर्वतीय प्रमाण पत्र का लाभ देने की बात कही है। ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने कहा कि पुलिस भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में चंपावत जिले को पर्वतीय जिला माना गया है और चंपावत जिले के अभ्यर्थियों को पर्वतीय प्रमाण पत्र के आधार पर ऊंचाई में छूट देने की बात कही गई है। ज्ञापन के माध्यम से युवाओं ने कहा कि चंपावत जिले का हिस्सा होने के बावजूद भी टनकपुर के युवाओं को पर्वतीय प्रमाण पत्र प्रदान नहीं किए जा रहे हैं, जिस कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन देने वालों में सभासद योगेश पांडे, शुभम बहादुर, दीपक कापडी,हेमंत, गौरव व अन्य युवा शामिल थे।






