
बनबसा। टनकपुर-बनबसा नेशनल हाईवे 125 में बनबसा के फागपुर गेट के समीप रोडवेज की बस संख्या यू के 07पीए 2982 और ट्रक संख्या यू के 03 सी 1252 मे जोरदार टक्कर हो हो गई ।
जानकारी के अनुसार रोडवेज की बस के टनकपुर से बनबसा की ओर जाते समय खड़े ट्रक से टक्कर हो गई। घटना में बस चालक मोहन कॉलोनी पुत्र स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र कलोनी व ट्रक मे सवार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर लाया गया है।
ट्रक सवार किशन कुमार पुत्र शिव कुमार 28 साल निवासी टैक्सी स्टैंड वार्ड नंबर चार टनकपुर , मोतीराम पुत्र राम अवतार 19 साल निवासी पीलीभीत , कृष्ण कुमार पुत्र रामविलास 24 साल निवासी पीलीभीत , रामस्वरूप पुत्र नंदकिशोर 19 निवासी पीलीभीत को का संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर में उपचार चल रहा है। वही रोडवेज वाहन चालक मोहन कॉलोनी34 पुत्र स्वर्गीय रमेश कॉलोनी को सिर पर और पांव पर गंभीर चोट आने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।घायलों के उपचार हेतु मेडिकल टीम में डॉक्टर उमर डॉक्टर आफताब आलम , हेमंत शर्मा , फार्मेसिस्ट मोहित गडकोटी महेश भट्ट शामिल हैं।डॉक्टर आफताब आलम ने बताया कि किशन कुमार के कमर व सिर पर चोट लगी है वहीं रामस्वरूप के पैर के तलवे गम्भीर रूप से चोटिल हुए।घायलो मे शामिल मोतीराम के उंगली में चोट है तो वहीं कृष्ण कुमार को मामूली चोट आई है।
पुलिस टीम के हरीश प्रसाद , देवेंद्र मनराल , कांस्टेबल नवीन द्वारा घायलों को थाने के सरकारी वाहन से संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर लाया गया।
वहीं कुछ लोगो का कहना है कि मोहन कलोनी की मानसिक हालत कुछ ठीक नही थी



