टनकपुर। टनकपुर के ज्ञानखेड़ा गांव में गुरुवार को जड़ी बूटी के एक प्लांट में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टनकपुर के ग्राम ज्ञानखेडा में जड़ी-बूटी व्यवसाई दीपक शारदा के जड़ी-बूटी प्लांट में अचानक आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन टनकपुर के जवानों ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंच विभिन्न उपकरणों की सहायता से आग को बुझाया। घटना में प्लांट में लगी इलेक्ट्रिक मशीन व रखी जड़ी -बूटी जल गए,वही किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। फायर टीम में एफएसओ गिरीश सिंह बिष्ट, एलएफएम श्याम सिंह, डीवीआर नानक चंद राणा, चंद्र शेखर, कृष्ण सिंह, कश्मीर सिंह, महेश जोशी, फायरमैन मुकेश कुमार, त्रिभुवन प्रसाद, भूपेंद्र सिंह, अजीत सिंह, मनोज सिंह, अजय मटियाल, सुनील कुमार व हेम चन्द्र शामिल रहे।