
टनकपुर। स्मैक के साथ गिरफ्तार किए गए दो युवकों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उन्हें स्मैक बरामदगी मामले में गलत तरीके से फसाने का आरोप लगाया है।युवकों का कहना है कि उनका इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है। एसपी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि पुलिस के एक सिपाही और होमगार्ड ने उनकी तलाशी ली,लेकिन कुछ मिला नहीं। इसके बाद भी उन्हें जबरन थाने लाया और हवालात में स्मैक देकर एक कागज में जबरन लिखवा दिया। साथ ही उन्होंने पुलिस के सिपाही पर पिटाई का भी आरोप लगाया है।
मालूम हो कि पुलिस ने सागर और सौरभ के पास से 28 फरवरी को 2.67 ग्राम स्मैक मिलने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया। जमानत पर रिहा होने के बाद दोनों युवकों ने एसपी को पत्र भेज पुलिस पर झूठा फंसाने का आरोप लगाया है। उधर एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने कहा कि मामले में सीओ को जांच अधिकारी बनाया गया है।आरोपों में सत्यता पाए जाने पर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



