

टनकपुर। विभिन्न ट्रेड यूनियनों और संगठनों के आह्वाहन पर देश पर मे विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग आज धरने व हड़ताल पर रहे।इसी क्रम में टनकपुर मे भी आशा कार्यकर्ताओं ने हड़ताल व प्रदर्शन किया।धरने पर बैठी आशा कार्यकर्ताओ ने कहा कि वे विभिन्न संगठनों द्वारा बुलाई गई इस हड़ताल का समर्थन करते हैं।उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित करते हुए एक पत्र भी लिखा है।आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें अभी बेहद कम मानदेय मिलता है जिसमे उन्हें परिवार चलाना काफी मुश्किल हो रहा है।उन्होंने आशा समेत सभी स्कीम वर्कर्स को नियमित करने,न्यूनतम वेतन 26000 व 10,000₹ प्रतिमाह पेंशन देने की मांग की है।






