

टनकपुर। उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले मे इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन को आ रहे हैं। चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में विभिन्न माध्यमो से काफी दूर से श्रद्धालु प्रति वर्ष दर्शन को आते हैं।सोमवार को साईकल से अपने साथियों के साथ मां पूर्णागिरि के दर्शन कर लौट रहा एक श्रद्धालु साईकल से गिरने से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में रहने वाले देवी राम(62) पुत्र कल्लू राम अपने साथियों के साथ माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे कि तभी अचानक बूम क्षेत्र से कुछ पहले उनकी साईकल अनियंत्रित होकर फिसल गई,जिस कारण वो घायल हो गए।साथियों की सूचना पर घायल को एम्बुलेंस की सहायता से टनकपुर के संयुक्त चिकित्सालय लाया गया,जहां घायल देवी राम का उपचार कर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।






