

टनकपुर। टनकपुर के एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में संचालित किए जा रहे हैं राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के सात दिवसीय एनएसएस शिविर के चौथे दिन का शुभारंभ प्राचार्य नगेंद्र द्विवेदी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीबी सिंह, सह कार्यक्रम अधिकारी सुषमा मक्कड़, एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक अमित अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर शिविरार्थीयो द्वारा स्वागत गीत व लक्ष्य गीत भी प्रस्तुत किया गया।शिविर के चौथे दिन जिला समन्वयक डॉ सुमन पांडे द्वारा शिविर का औचक निरीक्षण भी किया गया।।मुख्य अतिथि के रूप में आये पूर्व जिला समन्वयक एच. एस. खाती ने बौद्धिक सत्र में शिविरार्थीयो को सम्बोधित करते हुए सामाजिक कार्यो मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान जिला समन्वयक सुमन पांडे द्वारा मो आसिफ, अभिषेक कुमार,संजना चौहान,सागर कुमार,अभिषेक सिंह और प्रज्ज्वल रस्तोगी को मेडल से सम्मानित किया गया।
शिविर के बौद्धिक सत्र में टनकपुर महाविद्यालय के संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.पंकज उप्रेती द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए,वहीं शिविरार्थीयो द्वारा नाटक,गीतों व कविताओं की प्रस्तुति दी गई।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ डीबी सिंह,सुषमा मक्कड़,डॉ हरिओम प्रकाश,डॉ वंदना तिवारी,डॉ सुमन कुमारी,श्वेता सिंह,डॉ विजय डालाकोटी,विमल जोशी व अन्य लोग मौजूद रहे।






