
खटीमा -नगरपालिका के डंपिंग जोन पर लगाई गई आग ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़ प्रशासन बना मूकदर्शक। नगर पालिका द्वारा एनएच बाईपास के किनारे कुटरी ग्रामीण क्षेत्र में नगरपालिका का कूड़ा डंपिंग जॉन बनाया गया है और उस डंपिंग जॉन में लगातार एक हफ्ते से कूड़ा जल रहा है।आपको बता दें कि प्रतिमाह इस डंपिंग जॉन डंपिंग में नगरपालिका के डोर टू डोर कूड़ा जमा कर ठेकेदार के आदमियों द्वारा आग लगाई जाती है कूड़े का सही निस्तारण ना करते हुए इस पर आग लगाकर कूड़े को नष्ट किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में इस कूड़े के जहरीले जहरीले धुएं से महामारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है वही किसानों की खेती वाली जमीनों पर नगरपालिका के कूड़े की पनिया व अन्य कई प्रकार का कूड़ा उड़ कर फैल रहा है जिससे किसानों की खेती का भी नुकसान हो रहा है ।आपको बता दें कि पिछले 1 हफ्ते से लगातार डंपिंग जोन में कूड़ा जलाया जा रहा है ।और अन्य मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगातार इस कूड़े पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीपक शुक्ला से इस विषय पर वार्तालाप हेतु संपर्क किया जा रहा है मगर उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।जनता के स्वास्थ्य के साथ नगर पालिका द्वारा क्यों किया जा रहा है खिलवाड़ जबकि इस वक्त गर्मी का समय है और कई प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।इस खतरे के बीच ग्रामीणों के साथ नगरपालिका के डंपिंग जोन पर आग लगाकर ग्रामीणों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है इस पर सारा प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है।



