बनबसा। चम्पावत पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान जारी है।जिले के एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत बनबसा पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9.47 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही उनकी बाइक को सीज किया गया है। शुक्रवार को बनबसा पुलिस ने धनुष पुल के पास मोटर साइकिल संख्या म0-02प-5758 में दो नेपाली नागरिकों से 09.47 ग्राम स्मैक बरामद की। उनके खिलाफ विरूद्ध थाना बनबसा में धारा 08/21/60 NDPS Act पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए लोगों में विनोद चन्द्र पुत्र बच्ची सिंह, निवासी जिला कंचनपुर, नेपाल से 4.70 ग्राम स्मैक व दलीप प्रहरी पुत्र किशन प्रहरी,निवासी जिला कंचनपुर, नेपाल से 04.77 ग्राम स्मैक बरामद की हैं। पुलिस टीम में शारदा बैराज चौकी प्रभारी हेमन्त कठैत, कांस्टेबल अनिल कुमार, उमेद सामंत व पवन कुमार शामिल रहे।