

नासा ने मुस्कुराते हुए सूरज का एक फोटो शेयर किया है।
यकीन नही होता?पर ये सच है। दरअसल अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा सूरज की लेटेस्ट फोटोज शेयर की है जो हूबहू किसी बच्चे के द्वारा बनाई गई ड्रॉइंग की तरह लग रही हैं।
नासा ने ट्वीट में कहा कि आज, नासा के सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने सूरज को ‘मुस्कुराते हुए’ देखा. अल्ट्रावॉयलेट लाइट में देखे जाने पर, सूरज पर दिख रहे इन काले धब्बों को कोरोनल होल (Coronal holes) कहा जाता है. यह वे इलाके होते हैं जहां से तेज सौर हवाएं चलकर अंतरीक्ष में जाती हैं.
छठ पर्व के दौरान नासा की सेटेलाइट द्वारा जारी इन तस्वीरों को देखकर कुछ विशेषज्ञों ने इसे अलर्ट बताया है और कहा कि सूरज से धरती पर पराबैंगनी किरणों का हमला हो सकता है।
गार्डियन ने स्पेसवेदर डॉट कॉम के हवाले से कहा ” नासा की सोलर डायनमिक्स आब्जरवेटरी ने सूर्य को ‘ मुस्कुराते हुए ‘ कैमरे में कैद किया । पराबैंगनी प्रकाश में देखे जाने वाले , सूर्य पर इन काले धब्बों को कोरोनल होल के रूप में जाना जाता है और वे ऐसे क्षेत्र हैं जहां तेज सोलर हवाएं अंतरिक्ष में चलती है। दूसरी ओर नासा की ओर से इस तस्वीर को जारी करने के बाद से ऑनलाइन अलग – अलग प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं । कई लोगों ने इसकी तुलना भूतिया मुखौटे तो किसी ने शेर और किसी ने बच्चों के शो टेलट्यूबीज़ से की है । किसी ने इसकी तुलना बीएन मिनी चॉकलेट बिस्कुट से की है जो मुस्कुराते चेहरे के रूप में बनाया गया है,तो किसी ने ये भी कहा कि इस साल सूरज भी हैलोवीन मना रहा है।






