

गुजरात में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है जिससे पूरा देश हिल गया।गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूट गया और ब्रिज में मौजूद कई लोग ब्रिज के टूटते ही नदी में गिर गए। ब्रिज के चारो ओर लगे जाल की वजह से कुछ लोग उसमे फंस गए। इस हादसे से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुल टूटने के बाद नदी मे गिरे लोग अपनी जान बचाने के लिए तैरते दिख रहे हैं. जबकि कई लोग टूटे हुए पुल के बचे हुए हिस्से को पकड़कर किसी तरह से जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो में दिख रहा है कुछ लोग जो नदी में गिरने से बच गए थे वो खुद को बचाने के लिए पुल के बचे हुए हिस्से को पकड़कर ऊपर चढ़ने की भी कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि जब पुल गिरा उस समय उस पर करीब 500 लोग सवार थे। मौके पर बचाव कार्य जोरों से चल रहा है. रिपोर्टों के मुताबिक मोरबी में आज सस्पेंशन ब्रिज गिर गया. करीब 100 लोगों के अभी भी पानी में फंसे होने की आशंका है. इस पुल को चार दिन पहले मरम्मत के बाद खोला गया था.खबर लिखे जाने तक जानकारी इस हादसे में 60 लोगों की मृत्यु की पुष्टि की गई है जबकि 100 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। गुजरात के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा जो मोरबी घटनास्थल पर मौजूद हैं उनका कहना है कि, ’60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।’ उन्होंने आगे कहा कि मोरबी में हुए हादसे से हम वास्तव में दुखी हैं। पीएम मोदी ने मुझे स्थिति के बारे में पूछने के लिए बुलाया और गुजरात के सीएम भी जायजा ले रहे हैं। साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कुछ शरारती तत्व पुल को हिला रहे थे।






