

चंपावत पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ छापे मार रही है ।साथ ही जनता से नशा मुक्त अभियान के तहत नशे के कारोबारियों को पकड़वाने में अपील भी कर रही है। जिस पर पुलिस द्वारा निम्न नंबर भी दिए गए हैं जिनका नाम गुप्त रखा जाएगा।नशामुक्त उत्तराखण्ड 2025 के क्रम में लोहाघाट क्षेत्र से 02 अलग-अलग मामलों में 138 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
होटल देव, थाना लोहाघाट से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बृजेश सिंह उर्फ गुटरू पुत्र स्व0 श्री विक्रम सिंह, उम्र 47 वर्ष, निवासी चौड़ाढेक, थाना लोहाघाट के कब्जे से 60 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
दादी रेस्टोरेन्ट, थाना लोहाघाट से पुलिस टीम द्वारा 78 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गयी। रेस्टोरेन्ट स्वामी अभियुक्त निर्मल सिंह देव पुत्र फतेह सिंह, निवासी कालादेव, थाना लोहाघाट मौका पाकर पुलिस टीम को देखकर फरार हो गया था । अभियुक्त के विरूद्ध थाना लोहाघाट में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी की कार्यवाही जारी है।
इस दौरान पुलिस टीम में उ0नि0 कुन्दन सिंह बोरा
उ0नि0 मनोज कुमार सिंह
HC नरेंद्र पाठक
कानि0 प्रकाश सिंह
PRD मुकेश कुमार आदि शामिल थे।चंपावत पुलिस ने नशे के कारोबार की रोकथाम हेतु इस विषय में जनता से सहायता के लिए अपील भी की है। तथा नंबर भी दिए गए हैं ।उसकी सूचना जनपद चम्पावत पुलिस के हेल्प लाईन न0 112, 9411112984, 05965-230607 या उत्तराखण्ड पुलिस मोबाईल एप के माध्यम से भी दे सकते है। सूचना देने वाले सभी व्यक्तियों का नाम गोपनीय रखा जायेगा






