

जिलाअधिकारी चम्पावत नरेंद्र सिंह भंडारी ने आज रामलीला मैदान तामली मे जन समस्या शिवर का आयोजन किया । जिनका तामली के ग्रामीणों ने ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया।इस दौरान जिलाअधिकारी ने मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान किया। शिविर मै सबसे ज्यादा मांग क्षेत्र मै पानी की समस्या व क्षेत्र को टीजे सड़क से जोड़ने की मांग परमुखता से उठी। और पिछले दिनों तामली मै नियुक्त डाक्टर का यहां से उत्तरकाशी ट्रांसफर करने व हाल ही मै जीआईसी तामली मै 5 प्रवक्ताओं की नियुक्ति हुई जिसमे से 2ने बिना ज्वाइनिंग किए ही अन्यत्र समायोजन करा लिया था ।जिसका मुख्यमंत्री के विधान सभा की क्षेत्र के लोगो ने विरोध किया। जिलाआधिकारी ने इन समस्याओं को शासन को अवगत कराने व अपने स्तर से इन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान शिविर में ए ,डी ,ओ ,एई विधुत विभाग, एई जलनिगम ,एई जलसस्थान, एई PWD ,DFO ,SDO, विद्युत डीटीओ, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे शिविर में तामली के प्रधान गणेश जोशी, पोलप के प्रधान रघुवर सिंह, बचकोट के पुष्कर सिंह, कारी के चंचल सिंह,आमनी के प्रधान मनोज कुमार ,सीमिया उरी के जसवंत सिंह, सहित तल्ला देश के कई प्रधान मौजूद थे।व क्षेत्र पचायत सदस्य मनोज जोशी गोरी सिंह, जिलापचायत सदस्य प्रतिनिधि दलीप सिंह, देवेंद्र जोशी, प्रहलाद सिंह, महा सिंह, भुवन जोशी ,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।






