

एनएच किलोमीटर 66 में बंद मार्ग खोला गया आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी।
बारिश के चलते एन एच किलोमीटर 66 में मार्ग बंद हो गया था। जिसे खोले जाने का कार्य लगातार मशीनों द्वारा किया जा रहा था। जिससे टनकपुर मैं गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया था । जिस कारण टनकपुर वह चंपावत दोनों तरफ में वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी । टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग होने के कारण मशीनों द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा था । इसी दौरान आपदा कंट्रोल से मिली सूचना के अनुसार nh किलोमीटर 66 में आये मलबे को हटा दिया गया है । और यातायात के लिए मार्ग को सुचारू कर दिया गया है।






