

टनकपुर-बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव टैक्सी यूनियन के समस्त वाहन मालिकों व चालकों ने नवरात्रि मेले के दौरान ठूलीगाढ से भैरव मंदिर तक वाहन चलाने की अनुमति हेतु sdmहिमांशु कफलटिया को ज्ञापन दिया है। उन्होंने कहा कि उक्त समिति द्वारा वर्ष भर एकमात्र इसी सड़क में वाहनों को चलाया जाता है। अन्य किसी सड़क पर इन वाहनों को नहीं चलाया जाता है । तथा मेले अवधि के दौरान जो राजस्व कर जिला पंचायत में दिया जाता है। उसमें 90% वाहन इसी समिति के हैं। जिसका रिकॉर्ड भी अभिलेखों में दर्ज है। अतः समस्त समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा यह निवेदन है कि मेला अवधि के दौरान ठूलीगाढ से भैरवमंदिर तक का संचालन इस समिति को दिया जाए। विगत वर्ष की तरह जिला पंचायत व मेलामजिस्ट्रेट को राजस्व कर देने को तत्पर है ।अतः बाबा भैरव मंदिर ब्रह्मदेव समिति को अनुमति दी जाए।
इस दौरान ज्ञापन देने में गणेश महर, मोहित कनवाल ,मानसिंह, आदि लोग शामिल रहे।






