

SSB गुरिल्ला ट्रेनिंग कर चुके गुरील्लो ने एसडीएम टनकपुर को शीघ्र नियुक्ति किए जाने हेतु दिया ज्ञापन दिया। पूर्व में एक समाचार पत्र में उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार 3 माह के अंदर गुरील्लो को समायोजित करने का समाचार पत्र में विषय प्रकाशित हुआ था। ट्रेनिंग कर चुके गुरील्लो ने बताया पूर्व में 19 /12/ 2011 में मुख्य सचिव उत्तराखंड की अध्यक्षता में गुरील्लो को उपनल में समायोजित करने की बात कही थी। इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, एसएसबी में समायोजित करने का आश्वासन भी दिया। 23/8/2013 में मुख्यमंत्री द्वारा sdrf मे भी समायोजित करने का आश्वासन दिया गया था।9/10/2013 को इको टास्क फोर्स बनाकर उसमें नियुक्ति दिए जाने का आश्वासन दिया था। साथ ही पूर्व गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आदेशानुसार एसएसबी गुरील्लो का भौतिक सत्यापन का कार्य संपूर्ण उत्तराखंड ssb कार्यालय में भी किया गया था। ज्ञापन के दौरान उन्होंने कहा कि गुरील्लो को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा। हम रोजगार की आस लगाए हैं तथा गुरील्लो को 5/8/2022को उच्च न्यायालय आदेशानुसार समाचार पत्र में छपे लेख के आधार पर नियुक्ति के आदेश दिए जाएं इस दौरान ज्ञापन देने में सूरज सिह, बलवंत कुलियाल ,योगेश चंद्र ,प्रकाश चंद्र, कमला चंद ,परवीन बानो, योगेंद्र चंद्र, अनेक लोग मौजूद थे






