

आज 22 अगस्त 2022 को छीनीगोठ के ग्रामीण अपनी मांगों को लेकर बनबसा मुख्यमंत्री उत्तराखंड कैंप कार्यालय मैं धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा मल्ली छीनी टनकपुर में एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी संस्थान से गुजर रही रोड जो विगत 14 15 वर्षों से 14 फीट चौड़ी बनी हुई थी ।इस रोड पर गांव के कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर मार्ग बंद कर दिया गया है ।जिससे गांव में एंबुलेंस ,गैस ,खाद्य सामग्री ,भवन निर्माण सामग्री, व विद्यालय के स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी असुविधा होती है । साथ ही ग्रामीणों ने छीनी ग्राम प्रधान पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।ग्राम वासियों द्वारा कई बार शिकायत स्थानीय स्तर पर की गई है ।जिस पर शासन प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई इस विषय पर आज ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना देने में जीवन जोशी, देवी दत्त ,प्रकाश चंद्र ,कमला भट्ट,निर्मला, हरीश जोशी ,राकेश जोशी ,बहादुर राम ,पुष्पा ,रामअवतार ,लक्ष्मी, ललिता ,भावना, कविता, सुमन ,मीना, उषा, मुन्नी देवी, सपना ,मोतीराम ,रमेश चंद्र जोशी ,अनेक ग्रामीण शामिल रहे।






