

आपको बता दें कि छीनीगोठ के ग्रामीण काफी लंबे समय से छीनीगोठ में 15 फीट सड़क पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठा रहे थे ।जब निम्न स्तर से कार्य नहीं हुआ तो उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बनबसा में धरना प्रदर्शन किया। जिसके चलते तुरंत शासन प्रशासन अलर्ट हुआ और दल बल के साथ छीनीगोठ में सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। इस पर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटीया ने बताया कि ग्राम पंचायत छिनीगोठ में वन विभाग की जमीन पर काफी लंबे समय से शिकायत आ रही थी कि एक सड़क मार्ग मैं कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है वन विभाग की टीम ,पुलिस व ,राजस्व विभाग के सभी कर्मचारी ,ग्रामीण भी उपस्थित रहे उनकी उपस्थिति में 15 फीट की चौड़ी सड़क पर जो भी अतिक्रमण किया गया था उसको हटाया गया और सड़क में जो भी अतिक्रमणकारी आएगा उसको भी हटाया जाएगा ।






