

आज दिनॉक 6/12/22 श्यामलाताल दुग्ध समिति में पशु चिकित्सा कैंप एवं स्वच्छ दुग्ध उत्पादन गोष्ठी का आयोजन दुग्ध संध चम्पावत द्वारा कराया गया। जिसमें पशु चिकित्सक डा० जावेद खान द्वारा पशुपालन की विस्तृत जानकारी दी गई। तथा स्वच्छ दुग्घ उत्पादन कराने के बारे में बताया गया। उक्त कार्यक्रम मै पशुपालन विभाग द्वारा सहयोग किया गया।व पशु मित्र रवीन्द्र आर्या द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। पशु मित्र रविंद्र आर्य द्वारा क्षेत्र में पशु संबंधित कार्य तेजी से किए जा रहे हैं।साथ ही जानवरों के पेट के कीड़े की दवाई, परजीवी की रोकथाम ,और मल्टी विटामिन मिनरल मिक्सर, आदि दवाइयां मुफ्त बांटी गई इस दौरान
ग्राम प्रधान जौल दीपक कुमार, ग्राम प्रधान सिलाड़ जीवन चन्द्र ,ग्राम प्रधान श्यामलाताल जगदीश पौरी ,ग्राम प्रधान धूरा कमल किशोर जी ,प्रेम कनवाल जी सचिव दुग्ध समिति श्यामलाताल थान सिंह जी भी मौजूद रहे।






