अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने बीएड प्रवेश परीक्षा-2021के पश्चात सीट आवंटन कर दिया हैं। जानकारी के मुताबिक बीएड पाठ्यक्रम हेतु चयनित अभ्यर्थी 1जनवरी 2022 से 4 जनवरी 2022 तक आवंटित संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.ssju.ac.in/news-events में जाकर देख सकते हैं।
गौरतलब है कि पूर्व मे भी सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय द्वारा संस्थानों का आवंटन किया गया था परंतु चम्पावत जिले के दो संस्थानों के लिए स्थान आवंटित न होने कारण उसे वापस ले लिया गया था जिसके बाद अब पुनः कॉलेज आवंटित किए गए हैं।
मालूम हो कि कुमाऊं क्षेत्र के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में स्थित महाविद्यालय सोबन सिंह जीना विश्विद्यालय के अंर्तगत आते हैं।
