
बनबसा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बनबसा स्थित कार्यालय में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।आप के टनकपुर नगर के नगर अध्यक्ष संजय गर्ग की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन बनबसा नगर अध्यक्ष दिनेश उप्रेती द्वारा किया गया।
बैठक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने टनकपुर स्थित आईटीआई का नाम स्वतंत्रता सेनानी स्व० पूर्णानन्द जोशी के नाम पर होने के फैसले पर खुशी जताई तथा मिष्टान्न वितरण भी किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से गौरव गुप्ता,पंकज गुप्ता,पप्पू कश्यप,दीनानाथ,कल्लू सिंह,रामपाल तिवारी,सोमपाल,बसंत पुनेठा,संजीव गडकोटी,दिनेश रावत व अन्य आप कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।




मालूम हो कि स्वतंत्रता सेनानी स्व० पूर्णानन्द जोशी टनकपुर के बिचई गांव के निवासी थे और स्वतंत्रता आंदोलन में प्रतिभाग करने के कारण उन्हें स्वतंत्रता सेनानी का दर्जा प्राप्त था।इनके पुत्र आज भी टनकपुर के बिचई गांव में निवास करते हैं।