बनबसा।बनबसा पुलिस को क्षेत्र में गश्त के दौरान एक बच्चा लावारिस अवस्था में घूमता हुआ मिला जिसे पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि लगभग 9 वर्षीय बालक जो कि संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पुलिस टीम को मिला,उससे उसका नाम पता पूछने पर वो अपना नाम पता सही तरीके से नहीं बता पा रहा था। थानाध्यक्ष बनबसा ने बताया कि बच्चे को प्यार से भरोसे में लेकर उनके द्वारा पूछताछ की गई तो बच्चे ने बताया कि वो नेपाल का रहने वाला है और अपने घर से नाराज होकर बनबसा आ गया है।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नेपाल पुलिस के सहयोग से बच्चे के परिजनों से सम्पर्क कर थाना बनबसा बुलाया गया। नेपाल से बच्चे के पिता दीपक देवल के बनबसा थाने आने पर पूरी तस्दीक करके बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया गया ।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही से बच्चे को सकुशल प्राप्त करने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल गोविंद टम्टा कांस्टेबल कमला चौहान शामिल थे।
