

आधुनिकता की अंधी दौड़ में कुछ महिलाएं भी अपनी सीमा लांघ कर अब सड़को पर शराब पीने के बाद उत्पात मचाने में कसर नही छोड़ रही है। ऐसा ही कुछ सरोवर नगरी नैनीताल में देखने को मिला जब शराब के नशे में धुत एक पर्यटक महिला ने एक युवक के कपड़े फाड़ दिए और राहगीरों को गाली गलौज करने लगी। ये हंगामा देख वहाँ भीड़ लग गयी और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने महिला और उसके पति को सख्त चेतावनी देते हुए बस में बैठाकर उनके घर को रवाना कर दिया।
दरअसल बीती शुक्रवार को एक महिला पर्यटक पति संग मुंबई से नैनीताल घूमने आई थी। शाम करीब 6 बजे तल्लीताल रिक्शा स्टैंड पर महिला पति संग पहुंची और वहां मौजूद लोगों को गाली गलौज करने लगी। जब लोगो ने इसका विरोध किया तो महिला आपे से बाहर हो गयी और एक युवक के कपड़े फाड़ दिए। इतना ही नही नशे में धुत महिला ने राहगीरों को रोक रोक कर उन्हें पकड़ कर हंगामा मचाया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत महिला का पति भी नशे में था,और इन दोनों ने सड़क पर ही शराब पी थी। सड़क पर शराब पीता देख किसी ने उनके हाथ से पव्वा छीना और उन्हें ऐसा करने से मना किया। इसके बाद दोनों पति पत्नी भड़क गए और हंगामा करने लगे। हंगामे के दौरान किसी ने इसकी सूचना तल्लीताल पुलिस स्टेशन कर दी। और मौके पर तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर टीम के साथ पहुंच गए। उनके सामने भी महिला उटपटांग हरकते करती रही। पुलिस ने बहुत समझाया लेकिन वो नही मानी। उसके बाद पुलिस ने पति को समझाया कि यहां से चले जाओ हंगामा बन्द करो,और सख्त चेतावनी देकर दोनों को बस में बैठाकर उनके गंतव्य को रवाना कर दिया।






