

थिनर टैकं की सफाई के दौरान 6 लोग बेहोश हो गए ।कुछ दिन पूर्व ही ट्रांजिट कैंप में भी जहरीली गैस का रिसाव हुआ था ।वहीं फिर से रुद्रपुर में फिर जहरीली गैस का रिसाव होने का मामला सामने आया है ।जिसमें 6 लोग बेहोश हुए हैं जबकि 3 लोगों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।ट्रांजिट कैंप में कुछ दिन पूर्व ही गैस रिसाव हुआ था।। वही सिटकुल की एमएमटी फैक्ट्री में पेंट को पतला करने वाले केमिकल थिनर टैंक को साफ करने के दौरान 6 मजदूर गैस की चपेट में आ गए, चपेट में आने के बाद वह बेहोश हो गए।मामले का पता चलते ही फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । गंभीर हालत में तीन लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। और तीन की हालत सामान्य बनी हुई है ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
सेक्टर 9 में स्थित एमएमटी फैक्ट्री का यह मामला बताया गया है।बताया गया कि उन्हें थिनर टैंक की सफाई करने के लिए कहा गया था।जैसे ही वह सफाई करने के लिए टैंक में उतरे तो खेड़ा निवासी सुरेश बेहोश हो गया और टैंक पर ही गिर गया।सुरेश को बेहोश होता देख उसका साथी सचिन और रमेश शोर मचाते हुए उसे बचाने का प्रयास करने लगे।
मगर इतने में ही वह दोनों भी बेहोश हो गए।वही शोर मचाने पर फैक्ट्री के 3 कर्मचारियों ने उन्हें जैसे-तैसे बाहर निकाला तो गैस की चपेट में आने से वह तीनों कर्मचारी भी वहीं बेहोश होकर गिर गए।वही आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां सुरेश, सचिन और रमेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। व कर्मचारियों का उपचार लगातार जारी है।






