

आए दिन साइबर ठग लोगों के खातों से लाखों रुपए की चपत लगा रहे हैं। और कुछ दिनों से इसमें लगातार इजाफा हो रहा है।टनकपुर निवासी एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम को सक्रीय कर दिया है। रविवार को गैंडाखाली निवासी कृष्ण सिंह पुत्र गंगा सिंह ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में कहा गया कि चार माह पूर्व उसके मोबाईल में अकाउंट बंद किए जाने संबंधी एक लिंक आया। बताया मोबाईल में लिंक ओपन करते ही मेरे अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आने लगा। बताया कुछ देर में ही साइबर ठगों ने मेरे अकाउंट से कुल 1.34 लाख रुपये की धनराशि हड़प ली गई। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि युवक की तहरीर दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंप दी है।






