चंपावत। पुलिस अधीक्षक महोदय चम्पावत देवेंद्र पींचा के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर/स्पेशल ऑपरेशन के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किए जाने हेतु सभी थाना/FST/SST प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज चम्पावत जिले के बनबसा थाना क्षेत्र में पुलिस व SST टीम द्वारा थाना गेट बनबसा के पास से वाहन संख्या UK 03 CA 0739 पिकप से अभियुक्त सागर गुप्ता पुत्र श्याम बाबू, निवासी वार्ड नंबर 6, टैक्सी स्टैंड, टनकपुर को 40 पेटियों में 624 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग ₹500000 बताई जा रही है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि टनकपुर, बनबसा क्षेत्र अंतर्गत शराब के ठेके बंद होने के कारण वह खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर से शराब को गुपचुप तरीके से मतदाताओं को वितरित करने के उद्देश्य से ला रहा था।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बनबसा श्री लक्ष्मण सिंह, उपनिरीक्षक नवल किशोर, कांस्टेबल देशराज,
कांस्टेबल हेमचंद्र,एसएसटी टीम में योगेश दत्त,कांस्टेबल कपूर पाल,कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह ढेक शामिल रहे।