
चंपावत। 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर चुका है।जिले में सफल एवं निर्विघ्न रूप से चुनाव कराने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चंपावत जिले से लगती हुई सभी अंतर्जनपदीय सीमाओं को मतदान दिवस की शाम 6 बजे तक के लिए सील कर दिया गया है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि बीमार व्यक्तियों, अन्य आवश्यक सेवाओं तथा अनुमति प्राप्त वाहनों/व्यक्तियों को आवागमन हेतु छूट दी जाएगी।



