
देहरादून। मिशन 2022 को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पूरी ताकत के साथ तैयारियों में लगे हैं।वे केवल न सिर्फ अपने कामो से वाहवाही बटोर रहे हैं अपितु पुराने मुख्यमंत्रियों के फैसलों से नाराज लोगो को भी मनाने में लगे हैं।जिस प्रकार उत्तराखण्ड की सियासी पिच में बल्लेबाजी कर रहे और अंत समय मे आकर 2022 के लिए पिछड़ रही भाजपा को फिर से ठीक स्थिति में ला रहे है इसे देखकर ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें धोनी की उपलब्धि दी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सितम्बर में ग्राम प्रधानों के वेतनमान में वृद्धि की थी अब उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों के वेतन बढोत्तरी की घोषणा कर दी है।
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष का वेतन 10हजार से बढ़कर 14हजार,उपाध्यक्षो का वेतन 6000 से बढ़कर 9800 रुपये,जिला पंचायत सदस्यों का वेतन 1000 से बढ़कर 1500 रुपये,तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य को प्रति बैठक 500 के स्थान पर अब 700रुपये दिए जाएंगे।



