

हल्द्वानी उप कारागार से एक बड़ी खबर आ रही है । जहां जेल की सुरक्षा में कमी का मामला सामने आया है। हल्द्वानी उप कारागार से 3 कैदी भागने कि योजना बना रहे थे । जिसमें से एक कैदी दीवार कूदने में कामयाब भी हो गया। लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उसे तत्काल पकड़ लिया। जिसके बाद जेल का सायरन बजाया गया। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हालांकि कोई भी कैदी भागने में सफल नहीं रहा लेकिन इस घटना से जेल प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं ।वहीं जेल अधीक्षक का कहना है कि कैदी द्वारा उप कारागार हल्द्वानी से मामले की जांच की जा रही है सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने तत्काल सभी को पकड़ लिया था। कैदी के ऊपर फरारी का एक मुकदमा भी लगाया जाएगा। अगर किसी की लापरवाही सामने आई तो दोषी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।






